Saturday, August 25, 2012

SAMARPAN


समर्पण 

आने वाला है इलेक्शन ध्यान कर 
कुछ समर्पित लोगों की पहचान कर

पार्टी से मोह ममता छोड़ के
धर्म और जाति का रिश्ता तोड़ के 
अपना नेता चुन, समझ और जान कर 

वो जो तेरे हर कदम में  साथ हो 
जिसको तेरी हर समस्या ज्ञात  हो 
हो जिसे जनता के सुख दुःख की फिकर 

काम   जो   ईमानदारी  से  करे
लूट, लालच और व्यसन से हो परे
अपना निर्णय खुद करे हो के निडर 

कौन है ऐसा ,हुई तुझको फिकर
वो हम ही में है छुपा ,डालो नज़र
तू बदल खुद को,ये वैभव त्याग कर 

Sunil_Telang/25/08/2012

No comments:

Post a Comment