Sunday, August 26, 2012

AAWHAAN



आह्वान



सिर्फ चिंतन से समस्या हल ना होगी 
अब क्रिया और प्रतिक्रिया का वक़्त है 
हर खिलाफत की जुबां खामोश कर दे 
देश का क़ानून कितना सख्त है 

देश हित में हो रहे है सब घोटाले
आपसी सहमति से परदे सबने डाले
क्या पड़ी तुझको इसे बाहर निकाले 
रहने दो पानी तेरा जो रक्त है 

ज़ुल्म सहना है नियति इंसान की
रह गयी ना कोई कीमत जान की 
बात क्यों करते हो तुम ईमान की 
बेचता भगवान उसका भक्त है 

कुछ ना पाया अनशन  हड़ताल से 
थक गए सब हो गए बेहाल से 
बाज ना सरकार आई चाल से 
बस पलटना अब ये ताज-ओ-तख़्त है 

अब क्रिया और प्रतिक्रिया का वक़्त है 

Sunil_Telang/26/08/2012

Sirf chintan se samasya hal na hogi
Ab kriya aur pratikriya ka waqt hai
Har khilafat ki zubaan khamosh kar de
Desh ka kaanoon kitna sakht hai

Sunil_Telang/26/08/2012

No comments:

Post a Comment