कैसी संसद
फिर चढ़ा शोर की भेंट एक और दिन
राजनीतिक अखाडा है संसद भवन
जिनको हमने चुना पांच बरसों तलक
देश को लूटने का मिला उनको हक़
बनके सेवक ये अपनी तिजोरी भरें
लोग समझें ना किसपे भरोसा करें
दोनों हाथों से लुटता है जनता का धन
राजनीतिक अखाडा है संसद भवन
ऐश करते हैं ये जनता के पैसों पर
रोज़ करते हैं नाटक नया इस कदर
कितने बिल पास होने को तैयार हैं
पर विरोधी दलों को ही इनकार है
कितनी हद तक हुआ देखो इनका पतन
राजनीतिक अखाडा है संसद भवन
देश के हर बजट का ये करते दोहन
बैंकों में जमा सबका है कालाधन
पोल खुलने पे हो जाते सब एकमन
सत्र बर्बाद करने का करते जतन
कितने घोटाले हो जाते यूँ ही दफ़न
राजनीतिक अखाडा है संसद भवन
कैसी आसंदी है कैसा इनका है पद
मंत्रियों से भी छोटा हुआ इनका कद
किसके आदेश पर काम करते हैं ये
अपनी कुर्सी का अपमान करते हैं ये
कैसा मंदिर है ये, कैसा ये आचरन
राजनीतिक अखाडा है संसद भवन
Sunil_Telang/23/08/2012
No comments:
Post a Comment