कहाँ है विपक्ष
हर कोई सत्ता के सुख लेने में बस शामिल हुआ
खो गये सारे विपक्षी दल, ये कैसे क्या हुआ
इक नये से खेल ने देखो लिया कैसा जनम
एक पारी सामने तुम हो, रहेंगे पीछे हम
जितनी मर्ज़ी लूट लो हम बस करेंगे शोर ही
रोज़ हम कीचड उछालें , रोज़ हो नाटक नया
दूसरी पारी में हम बदलेंगे पाला फिर नया
पायेंगे सत्ता का सुख हम भी ,तुम हमको देखना
देश की जनता समझ न पाये किसकी ओर हो
नाम कोई भी रहे ,चलता रहे ये सिलसिला
खो गये सारे विपक्षी दल, ये कैसे क्या हुआ
Sunil_Telang/04/10/2012
No comments:
Post a Comment