झूठ का बोलबाला
बोलना सच मना है यहाँ
झूठ पर ये टिका है जहां
रोज़ करके नमन अपने भगवान का
देके भाषण सुबह दीन-ओ -ईमान का
घर से बाहर निकलते ही भूले वचन
हर घडी में बदलती जुबां
कैसा सीखा है लोगों ने जीने का ढंग
बन गया झूठ जीवन का आवश्यक अंग
लोग कहते हैं कुछ, दिल में है और कुछ
ना रहा सच का नाम-ओ-निशां
झूठ मिल जुल के सब बोलते इस कदर
कितने घोटाले देखो हुए बेअसर
जो भी सरकार बाहर निकल कर कहे
बस वही सच की है दास्तां
कोई पछतावा है न कोई शर्म है
झूठ कहना ही सबसे बड़ा धर्म है
सत्य के मार्गी इक अजूबा बने
है ये कलयुग, सुनो मेहरबां
झूठ पर ये टिका है जहां
Sunil_Telang/09/10/2012
No comments:
Post a Comment