Thursday, September 27, 2012

KAB KHULEGI ZUBAAN




कब खुलेगी जुबां 

जायें तो जायें इन्सां कहाँ
होगी सरकार कब मेहरबां

रोज़ी रोटी की हमको फिकर
जिसका कोई करे न ज़िकर
पार्टियों में बर्चस्व की 
होड़ है बस यहाँ से वहाँ

रोज़ आपस में छींटाकशी
नेता करते हैं बस दिल्लगी
इनमे त्याग और ईमान का
रह गया अब न नाम ओ निशाँ 

देश के ये प्रधानमंत्री
अपने ही देश में अजनबी
हो न पाये कभी रूबरू
कब खुलेगी ये उनकी जुबां

Sunil_Telang

No comments:

Post a Comment