Monday, September 10, 2012

BADLAAV



बदलाव

देश के  बदलाव  की ना बात कर
पहले अपने आप से शुरुआत कर

एक छोटा सा कोई संकल्प लेकर
पूरा करने में ही बस दिन रात कर

राह से कोई तुझे भटका ना पाये
आँख से आँखें मिला कर बात कर

झूठ,बेईमानी ओ भ्रष्टाचार तज कर
कुछ भलाई से भरे ख्यालात कर

तू चले तो कारवाँ भी साथ होगा
अब ना वापस लौटने की बात कर

हम जो बदलेंगे तो बदलेगा जहां भी
इक नये भारत की अब शुरुआत कर

Sunil_Telang/10/09/2012

No comments:

Post a Comment