भारत बन्द
क्या मिलेगा आज भारत बंद से
लोग बैठे हैं बड़े आनंद से
आपने हलचल मचा दी देश में
घूमते हैं लोग कुछ स्वच्छंद से
क्या यही अब रास्ता बस रह गया
पानी अब सर से भी ऊपर बह गया
फिर भी उन पर शोर का ना है असर
जो रखे हैं कान अपने बंद से
शस्त्र ये अब राजनीति का बना
लोग लाचारी से करते सामना
जिनको है लाचार जनता की फिकर
रह गये हैं लोग ऐसे चंद से
Sunil_Telang/20/09/2012
No comments:
Post a Comment