हो जन्मदिन मुबारक
जिनके गले से हरदम
कोयल की कूक जैसा
एहसास बो लता है
हर दिल पे आज तक भी
छाया है जिसका जादू
हम सब की वो लता है.
वो गीत ,वो तरन्नुम
कोई भुलाये कैसे
वो ज़िन्दगी के हिस्से
हमने बनाये ऐसे
गीतों की रागिनी से
जिनकी सुगंध पाकर
गुलशन ये महकता है
हो जन्मदिन मुबारक
क्या दें हसीन तोहफा
गदगद है दिल हमारा
करते हैं बस तमन्ना
हरदम रहो सलामत
दिल से यही दुआएं
हर शख्स भेजता है
Sunil_Telang/28/09/2012
No comments:
Post a Comment