गणपति बप्पा मोरिया
चलो हुई गणपति विदाई, धीरे धीरे शोर थमा
गणपति बप्पा मोरिया ,अगले बरस तू जल्दी आ
रोज़ सुबह दस दिन तक सबने नाम लिया तेरा श्रद्धा से
रोज़ शाम को मन्नत मांगी मुक्त रखें हर बाधा से
रोज़ रात को सैर सपाटा , झांकियों का आनंद लिया
गणपति बप्पा मोरिया
शुभ शुरुआत तुम्हारे कारण श्री गणेश होता तुमसे
बच्चे, बूढ़े, नर और नारी है सबका नाता तुमसे
कभी गजानन कहा , कभी लम्बोदर तेरा नाम लिया
गणपति बप्पा मोरिया
हुआ विसर्जन, कहीं है थोडा दुःख तो कहीं ख़ुशी भी है
जीवन की आपा -धापी में दो दिन की भक्ति भी है
बना रहे आशीर्वाद, सर पे हो तेरा हाथ सदा
गणपति बप्पा मोरिया
अगले बरस तू जल्दी आ
Sunil_Telang/29/09/2012
No comments:
Post a Comment