तमाशा
कोई घोटाला तूल पकड़ा है
फिर तमाशा कोई खड़ा कर दो
मीडिया चुप ना बैठने पाये
कोई मुद्दा उसे भी लाकर दो
यूँ तो जनता बड़ी भुलक्कड़ है
ज़ख्म भूला कोई हरा कर दो
चार दिन को तो ध्यान भटकेगा
सरहदों पर कोई झगडा कर दो
आम जनता सड़क पे ना आये
कोई जनहित का फैसला कर दो
ये विपक्षी दलों की साज़िश है
मामले को रफा दफा कर दो
Sunil_Telang/04/05/2013
No comments:
Post a Comment