ASAR
असर
उनपे अब होता नहीं कुछ भी असर
बन गये हैं बोझ अब ये देश पर
हर सुबह करते तमाशा इक नया
शाम को सब साथ आते हैं नज़र
Sunil _Telang
वन्दे मातरम
लब पे वन्दे मातरम का गान ना हो
राष्ट्र भाषा का जहां सम्मान ना हो
जिनको संविधान का भी ज्ञान ना हो
देश उनका फिर ये हिन्दुस्तान ना हो
Sunil _Telang
No comments:
Post a Comment