जाने दीजिये
शोर मत करिये ,कमाने दीजिये
कितनी मंहगाई है,जाने दीजिये
आप क्यों करते हैं यूँ शिकवा गिला
कितनी मेहनत से ये पद हमको मिला
है सभी को भूख, खाने दीजिये
बात क्यों ईमान की करते यहाँ
लोग अब सच्चाई से डरते यहाँ
नित नये झूठे बहाने कीजिये
आप का घर बार है, परिवार है
हम पे तो फिर देश भर का भार है
इस कदर ना हमको ताने दीजियें
Sunil _Telang
No comments:
Post a Comment