रास्ता
रास्ता सबके लिये बस रास्ता है
तू भटक जाये
तो ये तेरी खता है
ये तो स्थिर है सदा , ग़म या खुशी हो
धूप और छाँव से इसका वास्ता है
मुश्किलें इसमें नज़र आती किसी को
और कोई अपनी मंजिल देखता है
चलते रहना ज़िन्दगी
की है निशानी
रुक गया जो नाम उसका लापता है
Sunil_Telang/02/10/2013
No comments:
Post a Comment