समझा न कोई रब ने किस्मत में लिखा क्या है
उस की रज़ा के आगे सब हाथ मल रहे हैं
( In the memory of a beautiful & noble soul..Renu Bais , Who lost her life in a Fatal Road Accident in M.P.Nagar,Bhopal on 04.10.2013.May her soul rest in peace!! )
दिये
चेहरे पे ख़ुशी लेकर घर से निकल रहे हैं
ये हादसों के साये भी साथ चल रहे हैं
दो पल ना ठहरती है रौनक ये बहारों की
ग़मगीन अँधेरों में दिन रात ढल रहे हैं
ख़्वाबों के सिवा अपने हाथों में भला क्या है
उम्मीद लगाये बस ये दिल बहल रहे हैं
कुछ लोग बिछड़कर भी दिल के करीब होंगे
यादों के दिये अब तक आँखों में जल रहे हैं
Sunil_Telang/06/10/2013
No comments:
Post a Comment