Sunday, January 13, 2013

SIRF CHINTAN



सिर्फ चिंतन

इक नया मुद्दा  उठाकर ध्यान भटका दीजिये 
फिर खड़े होकर के चौराहों पे चर्चा कीजिये 

सिर्फ चिंतन और चिंतन,और कोई हल नहीं 
कुछ नये आश्वासनों से बोझ हल्का कीजिये 

हादसे  होते  रहेंगे  देश  अपना  है    बड़ा 
मौन रहकर कुछ दिनों तक नब्ज़ देखा कीजिये 

सैनिकों को कुछ नये अभ्यास की दरकार है 
चोट लगने पर ना इतना शोर बरपा कीजिये 

इस कदर ना सोचिये,आराम में होगा खलल 
है अभी किरकिट का मौसम मैच देखा कीजिये 

पांच बरसों तक इन्हें  ये राज हम ने  ही दिया 
यूँ प्रगति का रास्ता हरदम ना  रोका  कीजिये 

Sunil _Telang /13/01/2013

No comments:

Post a Comment