देखते ही रहे
कुछ ना कर पाये , देखते ही रहे
कुछ ना कर पाये , देखते ही रहे
अश्क भर आये , देखते ही रहे
उसके जाने का कोई ग़म तो ना था
उसके जाने का कोई ग़म तो ना था
ज़ख्म उभर आये , देखते ही रहे
थाम के हाथ किया था वादा
वो न घर आये, देखते ही रहे
रोज़ उम्मीद रही , ख़्वाबों में
वो नज़र आये , देखते ही रहे
तेरी हसरत में उम्र यूँ तन्हा
ना गुज़र जाये , देखते ही रहे
Sunil_Telang/17/01/2013
थाम के हाथ किया था वादा
वो न घर आये, देखते ही रहे
वो नज़र आये , देखते ही रहे
तेरी हसरत में उम्र यूँ तन्हा
ना गुज़र जाये , देखते ही रहे
Sunil_Telang/17/01/2013
No comments:
Post a Comment