VIRUS
मुश्किलों
में घिर गई सरकार है
फिर
समर्थन की उसे दरकार है
देखना है
क्या नई तिकड़म बनेगी
रूठ बैठा
आज उनका यार है
कब तलक होगी
सहायक CBI
अब लड़ाई
आर है या पार है
पार्टियों
में मची है खलबली सी
आज बिकने
हर कोई तैयार है
तंत्र से ये वायरस कैसे हटायें
चारागर
खुद ही यहाँ बीमार है
जीत
लेंगे फिर भरोसा ये सदन का
देश की
तो फिर भी इसमें हार है
Sunil_Telang
No comments:
Post a Comment