भरोसा
उसने तो अपने को साबित कर दिया
अब ज़रुरत है कि लें अपनी खबर
हर किसी को आइना दिखला दिया
आपको अब कौन आता है नज़र
सिर्फ बातें और वादों का ज़िकर
काम ना आयेगा तेरे उम्र भर
वोट ना यूँ ही लुटा देना तू अपना
कुछ तो कर ले अपने बच्चों की फिकर
जाति धर्मों में बँटी ये राजनीति
एक दिन डालेगी तुझ पर भी असर
अब चुनो उनको जो तेरे काम आयें
पार्टी से मोह अपना त्याग कर
सोच ले फिर से मिला है आज मौका
हाथ से ये वक्त ना जाये गुज़र
देश की उम्मीद है अब आप से
तुझ को रखना है भरोसा आप पर
Sunil_Telang/16/03/2013
No comments:
Post a Comment