काल चक्र
जिनको लगता है सभी कुछ ठीक ही चलता रहेगा
ये ख़याल उनका किसी दिन सारी खुशियाँ छीन लेगा
आज में जो जी रहे हैं जान कर अनजान होकर
वक़्त आयेगा किसी दिन इक सबक उनको मिलेगा
बस धरा रह जायेगा ये शान ओ शौकत का खजाना
काल का ये चक्र ना पहचान कर सबको छलेगा
अपने हाथों से मिटा बैठे हैं जो कुदरत की नेमत
कब तलक उनका किया इंसानियत की जान लेगा
Sunil _Telang/21/06/2013
No comments:
Post a Comment