वक़्त
हौसले अपने कभी ना तोड़ना
ये लड़ाई है अटल विश्वास की
आँधियों का है तुझे रुख मोड़ना
झूठ और अभिमान का है बोलबाला
बाहुबल के साथ होगा धन भी काला
साथ तेरे आम जन की हैं दुआयें
सत्य का रस्ता कभी ना छोड़ना
तुम हो इक आम आदमी पर ख़ास हो
इस अँधेरे में किरन की आस हो
जब तलक आये ना मंजिल रुक ना जाना
हर किसी को आप से है जोड़ना
हौसले अपने कभी ना तोड़ना
Sunil_Telang/16/04/2013
No comments:
Post a Comment