Tuesday, April 16, 2013

WAQT


वक़्त

वक़्त ना आसान ये होगा कभी 
हौसले अपने कभी ना तोड़ना 
ये लड़ाई  है अटल विश्वास की 
आँधियों का है तुझे  रुख मोड़ना 

झूठ और अभिमान का है बोलबाला 
बाहुबल के साथ होगा धन भी काला 
साथ तेरे आम जन की हैं दुआयें 
सत्य का रस्ता कभी ना छोड़ना 

तुम हो इक आम आदमी पर ख़ास हो 
इस अँधेरे में किरन  की आस हो 
जब तलक आये ना मंजिल  रुक ना जाना 
हर किसी को आप से है जोड़ना 

हौसले अपने कभी ना तोड़ना 

Sunil_Telang/16/04/2013







No comments:

Post a Comment