तेरी ज़िद
तेरी ज़िद ने आज कुछ ऐसा करिश्मा कर दिया
हर युवा की धमनियों मे रक्त फिर से भर दिया
चाहे छल हो या के बल हो अब रुकेंगे ना कदम
भ्रष्ट सत्ता की असलियत को उजागर कर दिया
हो गया हर नौजवान तैयार मरने के लिये
अपने जीवन की कदर करने का एक अवसर दिया
चाहे अब कोई भी हो अंजाम कोई ग़म नहीं
हाथ अब सरकार की दुखती ऱगो पर धर दिया
हुक्मरानो सब्र का मत इम्तिहा लेना कभी
जब युवा जागा तो जो चाहा वो उसने कर दिया
Sunil_Telang
No comments:
Post a Comment