Thursday, April 18, 2013

ASAR


असर 

आप का सब के ऊपर हुआ क्या असर 
 आ रहे सामने लोग हो के निडर 

अब समझ आ गई वोट की अहमियत 
खुल गई सब नुमाइन्दों की असलियत 
काट के पेट किसने भरा अपना घर 

झूठे वादों का व्यापार अब ना  चले 
किसी बेबस का घर बार अब ना जले 
अब जियें ज़िन्दगी लोग हो के निडर 

ढूंढते थे जो हम वो दिखा "AAP " में
कोई सच्चा मिला रहनुमा "AAP " में 
हर कदम अब बढे "AAP " की राह पर 

Sunil_Telang

No comments:

Post a Comment