क्या मिला
पूछते हैं लोग क्या अनशन से पाया
इतने दिन में भी समझ उनको न आया
जो सुनें हर बात टी वी की खबर से
जो कभी बाहर न निकले अपने घर से
उनको लगता है तमाशा इक बनाया
जागरूकता की लहर ये चल पड़ी है
आम जनता देश की अब उठ खड़ी है
इक नया नेतृत्व और विश्वास पाया
हो रहा है ज़ुल्म गर कोई गिला है
आज सबको एक मौका फिर मिला है
लूट भ्रष्टाचार का कर दें सफाया
आज जन जन ने यही पैगाम पाया
Sunil_Telang/07/04/2013
No comments:
Post a Comment