Friday, February 8, 2013

KYA KHATA THI




Jaane kitne log hain,Apno ke thukraye huye
Jo bhatakte hain sadak par , Haath failaye huye

क्या खता थी 

जाने कितने लोग हैं अपनों के ठुकराये हुये 
जो भटकते हैं सड़क पर हाथ फैलाये हुये 
सबके होते हुये भी इनका कोई अपना नहीं 
कलयुगी संतानों की हैं चोट ये खाये  हुये  

क्या खता थी हो गया इनका पराया अपना घर 
बोझ बन बैठे ये कैसे अपनी ही औलाद पर 
जाने कोई पालने में रह गई थी कुछ  कसर
या नयी तहजीब रखती थी तरस खाये हुये   

पेड़ कितना भी पुराना हो मगर छाया तो देगा 
जब मुसीबत आयेगी इनका तुझे साया मिलेगा 
ये कोई सामां नहीं जिनको सड़क पर फेंक दें 
कैसे तू जी पायेगा इनको यूँ बिसराये  हुये 

याद रख है हैसियत तेरी, तेरे माँ बाप से 
ले के तू उनकी दुआयें,  दूर है संताप से 
एक दिन ऐसा न आये जब बुढापा हो तेरा 
तेरी औलादें तुझे  भी रक्खें  तरसाये  हुये 

Sunil_Telang/08/02/2013





No comments:

Post a Comment