सिर्फ एक वोट
सिर्फ इक मुस्कान से शुरुआत होती दोस्ती की
एक मीठी बात से दीवार टूटे दुश्मनी की
दूर कर देती अँधेरा इक किरन बस रौशनी की
एक हस्ती से बदल जाती रवानी ज़िन्दगी की
कतरा कतरा बूँद का मिल कर बना देता है सागर
ज़र्रे से ज़र्रा मिला है तब बना सेहरा धरा पर
इक सिकन्दर के अनूठे हौसले ने दुनिया जीती
एक तेरे वोट से बदलेगी इक दिन राजनीति
आज अपने आप को पहचान तू कुछ नाज़ कर ले
वोट की ताक़त दिखा के आज अपना राज कर ले
ठान लो इस बार भ्रष्टाचारियों को चोट देंगे
चाहे कुछ भी काम आये सबसे पहले वोट देंगे
Sunil_Telang/14/11/2013
No comments:
Post a Comment