बाजीगर
क्या हुआ हमसे खफा वो इस कदर होने लगे
आम जनता के ये मुद्दे दर्दे - सर होने लगे
हमने बस इतना ही पूछा क्या किया इतने बरस
आंकड़ों के खेल के वो बाजीगर होने लगे
दल बदल कर आ ज फिर उतरे हैं वो मैदान में
फिर किसी घोटाले का ना अब ज़िकर होने लगे
कुछ नये मुद्दे भी शामिल घोषणा-पत्रों में है
लूट भ्रष्टाचार तो अब बे-असर होने लगे
सामने जब पार्टियों की हक़ीक़त खुल गई
उनके तीरों के निशाने "आप" पर होने लगे
Sunil_Telang/09/11/2013
No comments:
Post a Comment