नया भारत
लोग नादानी दिखाते जायेंगे
राह में कांटे बिछाते जायेंगे
उनको करने दीजिये छींटाकशी
हम तो बस यूँ मुस्कुराते जायेंगे
इम्तिहां ना ख़त्म होंगे उम्र भर
रोज़ हमको आज़माते जायेंगे
नुक्स दिखला के हमें हर बात में
अपनी नाकामी छिपाते जायेंगे
चल पड़े हैं अब रुकेंगे ना कदम
इक नया भारत बनाते जायेंगे
Sunil_Telang/17/01/2014
No comments:
Post a Comment