ख़ुशी के दो पलों का ले सहारा
ग़मों को याद ना करना दोबारा
हमेशा रश्क़ क्या करना किसी से
यहाँ है हर कोई किस्मत का मारा
जो तेरे सामने है , पल है तेरा
इसी में ज़िन्दगी का है गुज़ारा
यहाँ तेरे सिवा तेरा ना कोई
इसी में ज़िन्दगी का है गुज़ारा
यहाँ तेरे सिवा तेरा ना कोई
समझ लो मेरी बातों का इशारा
लुटायें प्यार, नफरत को भुला के
यही हो लक्ष्य दुनिया में हमारा
Sunil_Telang/22/07/2014
लुटायें प्यार, नफरत को भुला के
यही हो लक्ष्य दुनिया में हमारा
Sunil_Telang/22/07/2014
No comments:
Post a Comment