बबाल
चलो इक बार उनको भी तो रोटी का ख़याल आया
ना जाने क्यों ज़रा सी बात पर इतना बबाल आया
यहाँ तो रोज़ लाखों लोग भूखे पेट सोते हैं
मगर पहले कभी ना उनके चेहरे पे मलाल आया
मिली फुर्सत ना उनको दूसरों का हाल वो पूछें
जो गुज़री आज खुद पे तो जेहन में ये सवाल आया
संभल जाओ ज़मीं के ऐ खुदाओ, याद ये रखना
उड़ा जो आसमां में,बस समझ लो उसका काल आया
Sunil_Telang/24/07/2014
No comments:
Post a Comment