प्रेरणा के स्रोत
दर्द अपने ही हमारा जानते हैं
लोग क्यों हमको निकम्मा मानते हैं
हो शहर या गाँव या दुश्वार रस्ते
जंगलों की ख़ाक भी हम छानते हैं
जुर्म का हो अंत और धन की सुरक्षा
प्राथमिक कर्तव्य अपना मानते हैं
गर्व का एहसास है वर्दी हमारी
हम दीवाने कद्र इसकी जानते हैं
जान जोखिम में रहे पर ना रुकें हम
लक्ष्य वो पूरे करें जो ठानते हैं
है नमन करबद्ध उन अधिकारियों को
प्रेरणा के स्रोत जिनको मानते हैं
No comments:
Post a Comment