Happy Valentine Day
प्रेम के इज़हार का त्यौहार लो फिर आ गया
ये नयी पीढ़ी का वर्ज़न हर किसी को भा गया
आधुनिकता में ये लिपटी नौजवानी हर तरफ
दो दिनों का चैन सबको लक्ष्य से भटका गया
पश्चिमी ये सभ्यता हमको कहाँ ले आई है
दिन ब दिन अपनों से हमको दूर बस करता गया
भूल बैठे आज अपनी संस्कृति छोटे बड़े
हर कोई बस कह रहा है Happy Valentine Day
Sunil_Telang/14/02/2014
No comments:
Post a Comment