हौसला रखना
बदल जायेंगे ये दिन रात थोडा हौसला रखना
संभल जायेंगे फिर हालात थोडा हौसला रखना
ग़मों की भीड़ में अक्सर ख़ुशी भी साथ चलती हैं
तेरी पहचान की है बात थोडा हौसला रखना
सदा तू दूसरों को देख क्यों रहता खफा खुद से
नहीं ये ज़िन्दगी सौगात थोडा हौसला रखना
अगर मंज़िल को पाना है हज़ारों इम्तिहां होंगे
सदा तू दूसरों को देख क्यों रहता खफा खुद से
नहीं ये ज़िन्दगी सौगात थोडा हौसला रखना
अगर मंज़िल को पाना है हज़ारों इम्तिहां होंगे
ज़रा काबू में रख जज़्बात थोडा हौसला रखना
सुबह रूकती नहीं, डरता है क्यों तारीकियों से तू
गुज़र जायेगी काली रात थोडा हौसला रखना
Sunil_Telang/05/02/2014
सुबह रूकती नहीं, डरता है क्यों तारीकियों से तू
गुज़र जायेगी काली रात थोडा हौसला रखना
Sunil_Telang/05/02/2014
No comments:
Post a Comment