वोट देंगे
नाक में दम कर दिया है लूट भ्रष्टाचार ने
तोड़ डाली है कमर मंहगाई की इस मार ने
बाँट रखा है दिलों को धर्म की दीवार ने
तंत्र पंगु कर दिया है वोट के व्यापार ने
तू ज़रा पहचान ले अब कौन है अपना तेरा
वक़्त आया है हकीकत ये बने सपना तेरा
देश में अब हर किसी को वोट का अधिकार है
वोट दो हर हाल में ये कह रही सरकार है
आज अपने वोट की तू अहमियत पहचान ले
चाहे कुछ हो वोट देंगे आज मन में ठान ले
Sunil_Telang/12/11/2013

No comments:
Post a Comment