Sunday, June 17, 2018

WO PITAA HAI



वो पिता है 

वो पिता है, जन्मदाता है तेरा 
मरते दम तक उससे नाता है तेरा 
जिसके दम से आज तू काबिल हुआ 
क्या नमन करने में जाता है तेरा 

तुझको पाला भूल कर अपनी ख़ुशी
दी दुआयें खुशनुमा हो ज़िन्दगी 
तेरे सर पर  उसका  साया हर घड़ी 
रहनुमा है वो विधाता है तेरा 

वो समझता है तेरे हालात को 
पर तरसता एक  मुलाक़ात को 
ज़ब्त करता दिल के हर जज़्बात को
पर ना चेहरा भूल पाता है तेरा 

तू भी उसका मान कर सम्मान कर 
अपनी हस्ती पर न यूँ अभिमान कर 
जो भी बोयेगा वही काटेगा तू 
रब के खाते में लिखा खाता तेरा 

Sunil_Telang/17/06/2018


No comments:

Post a Comment