HAUSLA
हौसला लड़ने का खो बैठे हैं हम
इसलिये चारों तरफ मिलते हैं ग़म
हो रहा अच्छा बुरा होने भी दो
खुद पे गुज़रेगी तभी जागेंगे हम
रास्ता कैसे तुझे दिखलायेंगे
साथ चलते भी नहीं जो दो कदम
मुश्किलों में साथ ना देगा कोई
दूर कर ले आज ये अपना भरम
ज़िन्दगी तो नाम है संघर्ष का
कर दे नामंज़ूर दुनिया के अलम
(अलम- Grief )
Sunil _Telang /30/06/2015
No comments:
Post a Comment