मोदी राज
लोग सच कहते हैं यारो
घोर कलयुग आ गया
लोभ और लालच में फंस
के आदमी बौरा गया
रह गयी ईमानदारों
की जगह अब जेल में
लेने देने का चलन अब
हर किसी को भा गया
तुम हो इक आम आदमी
बस अपनी ही हद में रहो
अपने हक़ को मांगना
तुमको कहाँ से आ गया
वक़्त बदला है अभी
दो चार दिन तो सब्र रख
क्या नहीं तुमने सुना
अब राज मोदी आ गया
Sunil_Telang/23/05/2014

No comments:
Post a Comment