खुश रहिये
कोई उजड़ा सा घर आबाद करिये और खुश रहिये
रुलाते हैं तुझे जो , उन पलों को याद करना क्या
ग़मों से ज़िन्दगी आज़ाद करिये और खुश रहिये
ये धन दौलत ,महल के ख्वाब तुझको चैन ना देंगे
मोहब्बत से जहां दिलशाद करिये और खुश रहिये
सफल अपना जनम कर ले किसी का दर्द अपना कर
किसी के दिल में बन के याद रहिये और खुश रहिये
(मसर्रत -Happiness, दिलशाद - cheerful)
Sunil_Telang/31/05/2014

No comments:
Post a Comment