मुआवजा
अब तो जीना भी हुआ है इक सज़ा
हादसे होते रहेंगे ग़म ना कर
जेब अपनी गर्म कर और भूल जा
हो रहा है सख्त रुख सरकार का
अब तू पायेगा ना किरकिट में मज़ा
जांच होगी हादसा कैसे हुआ
आप भी ले लीजिये कुछ जायजा
इतनी जल्दी ना गिरफ्तारी करो
खर्च बढ़ता जायेगा बस बेबजा
चाक चौकस है व्यवस्था देख लो
हमको है सबकी फिकर अब मान जा
Sunil _Telang

No comments:
Post a Comment