भारत बंद
क्या मिला है आज भारत बंद से
घूमते हैं लोग कुछ स्वच्छंद से
घूमते हैं लोग कुछ स्वच्छंद से
किसने ये आफत मचा दी देश में
लोग बैठे थे बड़े आनंद से
लोग बैठे थे बड़े आनंद से
पंगु होकर रह गई शासन व्यवस्था
शान्ति को घेर बैठी अराजकता
क्यों हुआ नुकसान जान ओ माल का
पूछना क़ानून के पाबंद से
शस्त्र ये अब राजनीति का बना
लोग मजबूरी में करते सामना
जिनको है लाचार जनता की फिकर
रह गये हैं लोग ऐसे चंद से
लोग मजबूरी में करते सामना
जिनको है लाचार जनता की फिकर
रह गये हैं लोग ऐसे चंद से
Sunil_Telang/20/02/2013

No comments:
Post a Comment