Monday, July 16, 2018



मेरा कसूर क्या है 

गाडी भी है तुम्हारी 
सड़कें भी हैं तुम्हारी 
तुमने क्यों बेवजह ही 
सूरत मेरी बिगारी 

मेरा कसूर क्या है 

ये ऊंचे नीचे रस्ते 
डामर को हैं तरसते 
मैंने तो सिर्फ की थी 
स्कूल की तैयारी 

मेरा कसूर क्या है 

कुछ लोग इस जहां में 
उड़ते हैं आसमां में 
लाचार बेबसों को 
समझे बस इक बीमारी 

मेरा कसूर क्या है

Sunil _Telang /16/07/2018


No comments:

Post a Comment