कद्र
रोज़ कपड़ों की तरह मोबाइल तुम बदला किये
उनकी आँखों का तुम्हें चश्मा नज़र आता नहीं
तेरी चिन्ता में नज़र दरवाजे से हटती नहीं
देर आधी रात को जब तक तू घर आता नहीं
हर घडी मंहगाई का रोना है बस उनके लिये
आधुनिकता का हुआ कैसा असर, जाता नहीं
अपने बचपन की ज़रा फरमाइशों को याद कर
देख कर उनकी तड़प दिल तेरा भर आता नहीं
तू उन्हें अपनाये या ठुकराये है मर्जी तेरी
कैसे कह दें तुझसे उनका अब कोई नाता नहीं
ले चुकी हैं तेरी औलादें जनम , ये समझ ले
कौन है जिसको ये वक़्त आईना दिखलाता नहीं
जीते जी ना कर सका जो कद्र माँ और बाप की
सात जन्मों तक सुकूं वो शख्स फिर पाता नहीं
Sunil _Telang /11/11/2014
No comments:
Post a Comment