पदयात्रा
सरकार का ये फैसला सबको रुला गया
अट्ठारवीं सदी का फिर वक़्त आ गया
डरने की कोई बात नहीं मत करो फिकर
हमने लिया ये फैसला कुछ सोच समझकर
वाहन को अपने घर में ही रखना सजा के
सड़कों पे रोज़ हो ट्रेफिक जाम बेअसर
अब वाहनों को घर में आराम दीजिये
बस साइकिल ओ रिक्शे से काम लीजिये
सेहत रहे सलामत दुर्घटना से बचोगे
पद यात्रा सबेरे और शाम कीजिये
Sunil_Telang/15/09/2012

No comments:
Post a Comment