मेरा कसूर क्या है
गाडी भी है तुम्हारी
सड़कें भी हैं तुम्हारी
तुमने क्यों बेवजह ही
सूरत मेरी बिगारी
मेरा कसूर क्या है
ये ऊंचे नीचे रस्ते
डामर को हैं तरसते
मैंने तो सिर्फ की थी
स्कूल की तैयारी
मेरा कसूर क्या है
कुछ लोग इस जहां में
उड़ते हैं आसमां में
लाचार बेबसों को
समझे बस इक बीमारी
मेरा कसूर क्या है
Sunil _Telang /16/07/2018