BEWAJAH
गिला उसको कभी तुझसे रहा होगा
मगर लब से कभी कुछ ना कहा होगा
किसी को हाले दिल अपना सुनाने को
इक आंसू आँख से उसकी बहा होगा
वो जो महफ़िल में हँसता है, कभी उसने
न जाने दर्द भी कितना सहा होगा
समझ पाये ना दिल की बात आँखों से
सताता बस यही ग़म बारहा होगा
वो जो होकर तेरा , ना हो सका तेरा
अब उसको याद करना बेवजहा होगा
Sunil _Telang
No comments:
Post a Comment