Thursday, January 14, 2016

BUS MUJHE ITNA PATA HAI



बस मुझे इतना पता है

तुझसे मेरी हर  ख़ुशी है  बस मुझे इतना पता है 
तू  ही  मेरी  ज़िन्दगी  है बस मुझे इतना पता है

इक तरफ सूरत ये  तेरी  इक तरफ ये कायनात  (कायनात-World)
तुझसे बढ़के कुछ नहीं है बस मुझे इतना पता है

तेरी  बाँहों  में  सिमट कर भूल बैठे  ये  जहां हम 

मेरी  जन्नत  तो यहीं है बस मुझे इतना पता है

फासले  कितने  भी  हों  मेरे  खयालों  में   है  तू 
दूर  तू  मुझसे नहीं  है  बस मुझे  इतना  पता है

कितने जलवे  हर  तरफ हैं  पर मेरा मज़मून तू  (मज़मून- Topic)
तू  ही  मेरी  शायरी  है बस  मुझे  इतना पता  है

Sunil_Telang/14/01/2016 




No comments:

Post a Comment