बस मुझे इतना पता है
तुझसे मेरी हर ख़ुशी है बस मुझे इतना पता है
तू ही मेरी ज़िन्दगी है बस मुझे इतना पता है
इक तरफ सूरत ये तेरी इक तरफ ये कायनात (कायनात-World)
तुझसे बढ़के कुछ नहीं है बस मुझे इतना पता है
तेरी बाँहों में सिमट कर भूल बैठे ये जहां हम
मेरी जन्नत तो यहीं है बस मुझे इतना पता है
फासले कितने भी हों मेरे खयालों में है तू
दूर तू मुझसे नहीं है बस मुझे इतना पता है
कितने जलवे हर तरफ हैं पर मेरा मज़मून तू (मज़मून- Topic)
तू ही मेरी शायरी है बस मुझे इतना पता है
Sunil_Telang/14/01/2016
No comments:
Post a Comment