Sunday, September 13, 2015

SUBAH



SUBAH

सुबह तो रोज़ आती है 
सदा हंसती है गाती है 
तेरी मुस्कान से ही तो 
ये  दुनिया मुस्कुराती है 

जो होना है वो होना है 
ये किस्मत का लिखा तय है 
तुझे क्यों रात दिन चिंता 
ज़माने की सताती है

चले पंछी नये पथ पर
फ़िकर  है आबो-दाने की 
कोई तूफां कोई मुश्किल 
ना उनको रोक पाती है 

उमंगों से तू दिल भर ले 
कदम तू भी बढ़ाता चल 
जो ग़म से ना डरा दुनिया 
उसी के गीत गाती है


Sunil_Telang/13/09/2015








No comments:

Post a Comment