दौर
हर तरफ छाया जुनूं फुटबाल का
हाल क्या बतलायें अपने हाल का
सर चढ़ी मंहगाई किससे क्या कहें
पूछिये ना भाव आटे दाल का
रेल गाड़ी का सफर मंहगा हुआ
भूल बैठे नाम हम ससुराल का
लड़खड़ाई अन्ध भक्तों की जुबां
अब रहा ना ज्ञान सुर और ताल का
आयेगा अच्छे दिनों का दौर भी
जोक है सबसे बड़ा इस साल का
Sunil_Telang/03/07/2014

No comments:
Post a Comment