KHWAAB
रोज़ इक मुद्दे को लेकर हम बहस करते रहे
वो हमे उलझा के अपनी जेब को भरते रहे
अपनी अपनी सोच है, क्या है ग़लत और क्या सही
अपनी ज़िद में पीछे पीछे बस कदम धरते रहे
उसके घर को फूंकने से रौशनी होगी नहीं
भूल कर हम आपसी रंजिश में ही मरते रहे
हो न जायें बेवतन, मिट जाए ना अपना वज़ूद
बेवजह के खौफ से हम रात दिन डरते रहे
राह भटकाते रहे, हम जिनको समझे राहबर
ख्वाब भी पत्तों की तरह टूटते झरते रहे
Sunil_Telang/10/01/2020
No comments:
Post a Comment