SUNAHLE KHWAAB
खूबसूरत रास्ते भी हैं बहुत मंज़िल से पहले
कुछ मगर तू राह की दुश्वारियों का दर्द सह ले
पायेगा क्या अपना दुखड़ा दूसरों को तू सूना कर
अपने दिल से बात कर, जो भी तुझे कहना है कह ले
हर निराशा में छुपी बैठी है आशा , ये समझ ले
लब पे रख मुस्कान तू आंसुओं के दरिया में बह ले
जो हुआ अच्छा हुआ, आगे जो होगा ठीक होगा
अपने सर पर बोझ गुज़रे वक़्त का ना बेवजह ले
ज़िन्दगी का फलसफा है, हर ख़ुशी के साथ ग़म भी
अपनी आँखों में हमेशा ख्वाब तू रखना सुनहले
Sunil _Telang/09/07/2019
No comments:
Post a Comment